कानपुर: एसआईआर पर थ्री-डी मोड पर भाजपा, डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट..., प्रदेश स्तर पर हो रही मॉनिटरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

विशेष संवाददाता, कानपुर। यूपी के कानपुर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एसआईआर पर तेज़ी से काम कर रही है। निर्देश है घुसपैठियों की पहचान कर, उनका नाम हटवा कर उन्हें बाहर करें। इसे ऑपरेशन थ्री-डी एक्शन कहा जा रहा है। घुसपैठियों की पहचान और मतदाता सूची पर शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पॉल ने बताया कि एसआईआर पर पार्टी पूरी सिद्धत से काम कर रही है और सभी कार्यकर्त्ता जुटे हैं l थ्री-डी यानि डिटेक्ट (पहचान), डिलीट (हटाना) और फिर डिपोर्ट (बाहर भिजवाना) l इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची का शुद्धिकरण है l यानि वोटरों का सत्यापन और इसके लिए सरकारी मशीनरी के साथ पार्टी की टीम भी है l हमारी मंशा है कि कोई सही वोटर, जो भारत का नागरिक है, वह मतदान से वंचित न रहे और जो नहीं है, उसे उसकी सही जगह पर भेजा जाए l

पाल ने बताया कि बूथ स्तर पर कार्यकर्त्ता बीएलओ का सहयोग कर रहे हैं और सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और नेता भी इस काम में जुटे हैं l गलत तरीके से बने वोटरों की छटनी होगी और घुसपैठिये भी पहचाने जाएंगे l मुख्यमंत्री योगी जी ने डिटेंशन सेंटर खोलने का भी एलान किया है ताकि घुसपैठियों को उनमें रखा जा सके l शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले बूथ से जुड़े लोग सम्मानित किए जाएंगे l आंकड़े और रिपोर्ट एकत्र की जा रही है l

संबंधित समाचार