Bareilly: दरगाह को बदनाम करने को कराई जा रही कार्रवाई...FIR के बाद लगाया आरोप
बरेली, अमृत विचार। आला हजरत खानदान के सबसे बुजुर्ग शख्स मन्नानी मियां के दामाद और मौलाना तौकीर रजा खां के बहनोई मोहसिन रजा और मौलाना तौकीर रजा समेत कई लोगों पर इज्जतनगर थाने में शनिवार को जमीन के कब्जे के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रविवार को मोहसिन रजा ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि दरगाह आला हजरत को बदनाम करने और साजिश के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हर मामले में 26 सितंबर को शहर में हुए बवाल और मौलाना तौकीर रजा खां का जिक्र करके परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इज्ज्तनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर दरगाह आला हजरत को बदनाम करने की साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मामले में मौलाना तौकीर रजा का नाम जोड़ा जा रहा है, जबकि वह जेल में हैं और उनसे किसी का संपर्क भी नहीं है। कहा कि उन्होंने न कोई जमीन खरीदी है न ही बेची है। मोहसिन रजा ने अधिकारियों से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।
