बाराबंकी : हादसों में मां बेटे समेत तीन की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सोमवार को हुए अलग अलग सड़क हादसों में कार सवार मां बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में मृतक अपनी पत्नी के साथ मां को लेकर पीजीआई दवा लेने जा रहा था। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरे हादसे में बाइक सवार को ट्रक ने रौंद डाला।

जानकारी के अनुसार जनपद श्रावस्ती के थाना गिलौला के ग्राम सुधिखा निवासी 40 वर्षीय सन्तोष नाथ मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा गिलौला ब्लाक के बीआरसी कार्यालय में सहायक पद पर कार्यरत थे। वह सोमवार की भोर अपनी पत्नी सन्तोष कुमारी के साथ अपनी माता शान्ति मिश्रा का इलाज कराने के लिए अपनी सेंट्रो कार से पीजीआई जा रहे थे। भोर करीब साढ़े 5 बजे जैसे कार मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरौली के निकट स्थित एक स्कूल के सामने पहुंची, तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे सन्तोष मिश्रा सीट में बुरी तरह फंस गये।

सूचना पाते ही पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सक ने संतोष को मृतक घोषित कर दिया। उधर कार सवार पत्नी सन्तोष कुमारी और वृद्धा शान्ति मिश्रा को सीएचसी बड़ागांव से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने तक मां शान्ति मिश्रा की भी मृत्यु हो गयी। घायल पत्नी संतोष कुमारी को अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही। कार में टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरे हादसे में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलरन निवासी सत्यम सिंह पुत्र अमर सिंह सोमवार की शाम बाइक से कार्यवश बाराबंकी मुख्यालय आ रहा था। सूत मिल तिराहा के निकट अचानक बाइक फिसल गई। सड़क पर गिरे सत्यम को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया। 

cats

पेड़ से टकराया पेट्रोल से भरा टैंकर

मसौली: लखनऊ से गोंडा पेट्रोल लेकर जा रहा एक टैंकर मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम हसनापुर मोड़ के निकट हाइवे पर एक पेड़ से टकरा गया। गनीमत रही कि टैंक से ईंधन का रिसाव नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताते चले कि सोमवार की सुबह एक पेट्रोल से भरा टैंकर हसनापुर मोड के निकट पेड़ से टकरा गया। टैंकर मे पेट्रोल होने की सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर मसौली पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची और हालात पर काबू पाया। गनीमत रही कि पेट्रोल का रिसाव नही हुआ। दुर्घटना मे टृक चालक हरिश्चंद्र पुत्र राजकुमार निवासी महुवारी थाना दुधारा जनपद बस्ती घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित समाचार