IPL Auction से पहले वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी, SMAT में ठोका सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, फ्रेंचाइजियों को दिया मजबूत संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Venkatesh Iyer: आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से कमाल कर दिखाया। 16 दिसंबर को अबू धाबी में ऑक्शन चल रहा था, उसी दिन भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2025) के मैच में मध्य प्रदेश के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाफ धुआंधार पारी खेली। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने टूर्नामेंट में अपना सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया और फ्रेंचाइजियों को अपनी फॉर्म का जोरदार रिमाइंडर दिया।

IPL 2026 ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़

पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा रहे वेंकटेश को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। अब वे ऑक्शन पूल में हैं और उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई है। पिछले मेगा ऑक्शन में KKR ने उन पर 23.75 करोड़ रुपये लगाए थे, लेकिन इस बार नई शुरुआत की तलाश में कई टीमें उन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं।

MUSKAN DIXIT (33)

SMAT 2025 में सीजन का बेस्ट स्कोर

पंजाब के खिलाफ मैच में वेंकटेश ने 162 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। सिर्फ 43 गेंदों में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 70 रन बनाए। यह SMAT 2025 में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर है और दूसरा अर्धशतक भी। इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 55 रन था।

7 पारियों की नाकामी का अंत ऑक्शन डे पर!

बिहार के खिलाफ 55 रन की पारी के बाद वेंकटेश लगातार 7 इनिंग्स में अर्धशतक नहीं बना पाए थे। लेकिन उन्होंने इस सूखे को खत्म करने के लिए IPL ऑक्शन वाला दिन ही चुना। इस धमाकेदार पारी से उन्होंने साबित कर दिया कि वे बड़े मौकों पर बड़ा प्रदर्शन करने में माहिर हैं।

MUSKAN DIXIT (34)

वेंकटेश अय्यर का IPL करियर रिकॉर्ड

IPL में अब तक वेंकटेश ने KKR के लिए 62 मैच खेले हैं। उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 1468 रन बनाए हैं, साथ ही 3 विकेट भी लिए हैं। पिछले सीजन में भारी कीमत के बावजूद परफॉर्मेंस उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन अब नई टीमों के लिए वे हॉट प्रॉपर्टी बन सकते हैं। 

संबंधित समाचार