KKPK2 का 'Aaja Hulchal Karenge' रिलीज, कपिल शर्मा-त्रिधा चौधरी का हाई एनर्जी रोमांस लगा रहा तड़का

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। जानेमाने अभिनेता और एंकर कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का गाना 'आजा हलचल करेंगे' रिलीज हो गया है। 'किस किसको प्यार करूं 2' का गाना 'आजा हलचल करेंगे' रिलीज हो गया है। ऊर्जा, रोमांस और रंगीन जश्न से भरा यह गीत पहली बार पर्दे पर कपिल शर्मा और त्रिधा चौधरी की ताज़ा जोड़ी को पेश करता है, जिनकी केमिस्ट्री शरारती, युवा और बेहद सहज अंदाज़ में दिल जीत लेती है। 

अपनी बेहतरीन हास्य टाइमिंग के लिए मशहूर कपिल शर्मा इस गाने में अपनी चुलबुली मौजूदगी से जान डालते हैं, वहीं त्रिधा चौधरी अपनी सादगी, चमक और अपनापन जोड़कर इस जोड़ी को और भी ताज़ा और देखने लायक बना देती हैं। इस गाने को आवाज़ गायिका अफसाना खान ने दी है। संगीतकार युग भुसाल ने आधुनिक धुनों को बॉलीवुड के त्योहारों वाले रंग में पिरोकर ऐसा संगीत रचा है, जो गाना खत्म होने के बाद भी मन में गूंजता रहता है। 

अजय कुमार के मज़ेदार और दिल से जुड़े बोल इस जश्न और रोमांस के मूड को खूबसूरती से पूरा करते हैं। फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का पूरा एल्बम अब सभी मंचों पर उपलब्ध है और 'आजा हलचल करेंगे' अपनी सुकून देने वाली ऊर्जा और थिरकने पर मजबूर कर देने वाले अंदाज़ के लिए श्रोताओं का खूब प्यार बटोर रहा है। यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। 

ये भी पढ़े : 
भोजपुरी एक्ट्रेस के इस सांग ने इंटरनेट पर मचा रखा है बवाल, फैंस बोले... ये तो हिट है BOSS

संबंधित समाचार