लखनऊ विश्वविद्यालय में स्टूडेंट मेरिटोरियस काउंसिल की अध्यक्ष बनी आयुषी
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मनुका खन्ना के निर्देशन में गठित कमेटी ने सत्र 2025-26 के लिए स्टूडेन्ट मेरिटोरियस काउंसिल का गठन किया। स्टूडेन्ट मेरिटोरियस काउंसिल के सेलेक्शन के लिए दो चरणों में साक्षात्कार का आयोजन किया गया।
अंतिम चरण के सेलेक्शन के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीके शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया। जिसमें डीन फैकेल्टी आफ आर्ट्स प्रो. अरविंद मोहन, डीन एकेडमिक्स प्रो. गीतांजलि मिश्रा, प्रो. आरपी सिंह, डॉ. विनीत मैक्सवेल देविड, डा. कमर इकबाल एवं डा. जीशान अली सिद्दीकी सदस्य के रूप में शामिल रहे। गठित काउंसिल में अध्यक्ष एमए अर्थशास्त्र की छात्रा आयुषी निगम, उपाध्यक्ष श्रेया वर्मा, आरुषी शर्मा, एमएससी स्टेटिटिक्स, महामंत्री वंशिका सिंह चौहान समेत कुल 16 छात्रों की काउंसिल बनाई गई।
