India-SA T20 Match: पुलिस अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा के खास इंतजाम, ड्रोन-CCTV और कंट्रोल रूम की व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में बुधवार को होना है। इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के बंदोबस्त कर लिये हैं। स्टेडियम को तीन सुपर जोन, छह जोन व 16 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

Untitled design (96)

इनर, मिडिल व आउटर कॉर्डन में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इसके अलावा पीएसी, ट्रैफिक, एलआईयू, क्यूआरटी, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंटी माइन व एंटी ड्रोन टीम सक्रिय की गई है। स्टेडियम के आसपास ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरों व कंट्रोल रूम के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है।

Untitled design (100)

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और यातायात के प्रबंध किए हैं। पुलिस ने पूरे आयोजन क्षेत्र को तीन सुपर जोन, छह जोन और 16 सेक्टर में विभाजित किया है। यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

Untitled design - 2025-12-17T144735.560

इनर, मिडिल और आउटर कॉर्डन प्रणाली के तहत स्टेडियम के प्रत्येक गेट, पार्किंग स्थल एवं प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इनर, मिडिल एवं आउटर कॉर्डन व्यवस्था के तहत प्रवेश-निकास द्वारों पर कड़ी चेकिंग, सीसीटीवी निगरानी, कंट्रोल रूम संचालन, मेडिकल व एम्बुलेंस सेवाएं सुनिश्चित की गई हैं। 

दर्शकों की सुविधा के लिए प्रवेश-निकास व्यवस्था, मेडिकल सेवाएं एवं एम्बुलेंस पहले से तैनात रहेंगी। यातायात सुचारु बनाए रखने हेतु डायवर्जन प्लान भी लागू रहेगा। जेसीपी ने बताया कि सुपर जोन में एसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व करेंगे। वहीं, छह जोन में अपर पुलिस अधीक्षक और 16 सेक्टर में डिप्टी एपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी, एटीएस कमांडो, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड भी तैनात किया गया है।

तीन घंटे पहले शुरू हो जाएगा प्रवेश

Untitled design (95)

जेसीपी कानून-व्यवस्था ने बताया कि दर्शकों के लिए प्रवेश मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले ही खोल दिया जाएगा। गेट नंबर-एक व दो से नार्थ पवेलियन और जनरल स्टैंड के दर्शक प्रवेश कर सकेंगे।

Untitled design (99)

गेट नंबर-3 केवल वीआईपी, खिलाड़ियों और साउथ हॉस्पिटैलिटी पास धारकों के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, गेट नंबर 4-5 साउथ पवेलियन, प्रेसिडेंशियल गैलरी व अन्य दर्शकों के लिए होगा।

पार्किंग के इंतजाम

जेसीपी के मुताबिक शहीद पथ और स्टेडियम के आसपास यातायात डायवर्जन बुधवार दोपहर दो बजे मैच समाप्ति तक लागू रहेगा। पार्किंग के लिए स्थान तय किये गये हैं। दर्शकों को स्टेडियम के अंदर व बाहर केवल निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही वाहन खड़े करने की अनुमति होगी। पी-1 मीडिया और नॉर्थ हॉस्पिटैलिटी मेहमानों के लिए आरक्षित है। पी-2 साउथ हॉस्पिटैलिटी मेहमानों, पी-3 और पी-3ए:वीआईपी और टीम मालिकों के वाहनों के लिए आरक्षित। दर्शकों से अनुरोध है कि वे यातायात की भीड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करें।

स्टेडियम में इन वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध

जेसीपी कानून-व्यवस्था के मुताबिक सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम के अंदर कई सामानों को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें पानी की बोतलें, कोल्ड ड्रिंक, जूस, शराब, बाहर से लाया गया भोजन, टिफिन या कोई खाद्य वस्तु, सिक्के, लाइटर, माचिस, सिगरेट-बीड़ी, पावर बैंक, हैडफोन, ईयर फोन, दूरबीन, हेलमेट, बैग, झोले, बड़े पर्स, आपत्तिजनक नारे लिखे हुए बैनर व झंडे, नुकीली वस्तुएं, अग्नेयास्त्र शामिल है। इस तरह की वस्तु पाये जाने पर दर्शक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डिजिटल टिकट मान्य नहीं

सुरक्षा व फर्जीवाड़े को देखते हुए टिकटों को लेकर कई इंतजाम किये गये हैं। सभी दर्शकों को निर्देश दिये गये हैं कि वह टिकट की हार्ड कॉपी, पास के साथ ही प्रवेश करें।

Untitled design (97)

डिजिटल टिकट मान्य नहीं होंगे। किसी भी आपात स्थिति या चिकित्सा सहायत के लिए स्टेडियम परिसर में उपलब्ध पुलिस बूथ या मेडिकल रूम में संपर्क कर सकते हैं।

Untitled design (98)

किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम सुरक्षाकर्मी को दें।

ये भी पढ़े : 
Lucknow : इकाना में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच आज, रोमांचक मुकालबे में मेजबान टीम 2-1 से आगे

संबंधित समाचार