उत्तर प्रदेश में कोहरा और प्रदूषण का डबल अटैक, कई जिलों में अलर्ट जारी... 22 दिसंबर तक नहीं मिलेगी राहत
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में कोहरा और प्रदूषण का डबल अटैक चल रहा है। कई जिलों में कोहरे और प्रदूषण के कारण दृश्यता बेहद कम है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसका असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ रहा है जिससे आम यात्री हलकान हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 22 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने समय में बदलाव किया है तो कहीं स्कूल में अवकाश भी कर दिया गया हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 22 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। न्यूनतम तापमान कई क्षेत्रों में लगभग 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है। सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है।
