Barabanki Police Transfers : बाराबंकी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई चौकी प्रभारी हटे, 23 को मिली नई जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। इस बार चौकी प्रभारियों में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। आठ चौकी प्रभारियों को हटाते हुए 23 उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया। वहीं पुलिस लाइन से कईयों को चौकी भेजा गया।

चौकी प्रभारी कस्बा फतेहपुर हरिप्रसाद उपाध्याय को थाना जहांगीराबाद, चौकी प्रभारी कैसरगंज कोठी मो. फिरोज खां को थाना देवा, चौकी प्रभारी भानमऊ थाना कोठी राशिद खां को थाना मसौली, चौकी प्रभारी कस्बा मसौली राहुल शर्मा को थाना दरियाबाद, चौकी प्रभारी हथौधा थाना रामसनेहीघाट बृजभान सिंह चंदेल को थाना सतरिख, चौकी प्रभारी सेंदर थाना घुंघटेर बिशुन कुमार शर्मा को थाना सतरिख, चौकी प्रभारी भगौली थाना बड्डूपुर  विनय कुमार यादव को नगर कोतवाली व चौकी प्रभारी पल्हरी थाना सफदरगंज जितेंद्र कुमार को थाना एएचटी भेजा गया है। इसी तरह पुलिस लाइन में रहे उपनिरीक्षक संजय प्रसाद को चौकी प्रभारी बिसुनपुर थाना देवा बनाया गया है।

पुलिस लाइन में रहे शशिकांत सिंह को थाना सुबेहा, राहुल सोनकर को एसएसआई पद पर थाना हैदरगढ़, कमलेश दुबे को एसएसआई पद पर थाना मोहम्मदपुर खाला, राजेश कुमार राव को थाना मोहम्मदपुर खाला, महेश सिंह यादव को थाना कुर्सी, लल्लन प्रसाद को थाना सुबेहा भेजा गया है। थाना एएचटी में रहे अजय कुमार पांडेय को चौकी प्रभारी कस्बा थाना फतेहपुर, एसएसआई थाना मोहम्मदपुर खाला पप्पू सिंह यादव को चौकी प्रभारी रामनगर कोतवाली नगर, इस चौकी के प्रभारी रहे गौरव कुमार सिंह को चौकी प्रभरी पल्हरी थाना सफदरगंज, थाना देवा में रहे शैलेंद्र कुमार यादव को चौकी प्रभारी कैसरगंज थाना कोठी, कोठी थाना में रहे आदित्य पाल को चौकी प्रभारी पोखरा थाना हैदरगढ़ पद पर भेजा गया है।

संबंधित समाचार