लखनऊ-हरदोई मार्ग: सड़क निर्माण के चलते लागू रहेगा डायवर्जन, अपनाए ये रूट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ-हरदोई मार्ग पर छंदोईया तिराहे से बाजनगर अंडरपास तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। ऐसे में रविवार से काम के समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।

यहां रहेगी रोक:

- छंदोईया तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन मछली मंडी, अंधे की चौकी या किसानपथ आउटर रिंग रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे।

- आउटर रिंग रोड, बाजनगर की तरफ से कोई भी वाहन दुबग्गा जाने पर रोक रहेगी।

- कसमंडी अंडरपास (हमसफर लॉन) से कोई भी वाहन अंधे की चौकी की तरफ रोक रहेगी।

यहां से जाएं:

- ये वाहन तिकोनिया तिराहा, जीरो प्वाइंट हरदोई रोड होकर जा सकेंगे।

- ये वाहन किसानपथ होकर जा सकेंगे।

- ये वाहन तिकोनिया तिराहा, जीरो प्वाइंट हरदोई रोड होकर ओर जा सकेंगे।

संबंधित समाचार