सीएम योगी ने चार दिन में पूरी ताकत से काम करने के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मतदाता सूची पुनरीक्षण में संगठन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर नाराजगी

लखनऊ, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर रविवार को पार्टी संगठन और जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला में सख्त संदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के नाम कटे या बड़ी संख्या में शिफ्टेड, मृत अथवा फर्जी नाम पाए गए, उसकी सीधी जिम्मेदारी स्थानीय संगठन और कार्यकर्ताओं की होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक चुनावी प्रक्रिया नहीं, बल्कि आने वाले 20 वर्षों की राजनीति को प्रभावित करने वाला कार्य है। योगी ने चार दिन में पूरी ताकत से काम करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी भाजपा की एसआईआर को लेकर इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में रविवार को कार्यशाला के दौरान तमाम विधानसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट लेकर आए थे। उनके निशाने पर बड़े नेताओं के क्षेत्रों में बरती जा रही लापरवाही से लेकर हारी हुई सीटों पर भी कार्यकर्ताओं की लापरवाही का पूरा ब्योरा था। योगी ने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में अब भी 15 से 20 प्रतिशत तक नाम मिसिंग हैं। ऐसे मतदाता जिनके नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं हैं, उन्हें 26 दिसंबर तक एसआईआर के माध्यम से अवश्य जुड़वाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि बूथ स्तर पर मतदाता सूची की गहन जांच की जाए, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलत तरीके से शिफ्टेड या मृत न दर्शाया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में यदि कोई संदिग्ध नाम दिखता है तो उस पर तत्काल आपत्ति दर्ज कराई जाए। आपत्ति लगते ही बीएलओ द्वारा नाम काटा जाएगा और संबंधित व्यक्ति का शपथ पत्र व आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर ही दोबारा नाम जुड़ सकेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटी-छोटी लापरवाहियों के कारण किसी मतदाता का नाम छूटना स्वीकार्य नहीं होगा।

योगी ने बताया कि लखनऊ कैंट, लखनऊ उत्तर, लखनऊ दक्षिण, हरदोई, मिल्कीपुर, आगरा दक्षिण और लखीमपुर समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में शिफ्टेड और मिसिंग मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। वहीं गोंडा की मनकापुर विधानसभा में 3 से 5 प्रतिशत बुजुर्ग मतदाताओं को मृत दिखाया जाना भी चिंता का विषय है।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि एसआईआर के बाद ही संगठनात्मक मेल-मिलाप और अन्य राजनीतिक गतिविधियां होंगी, फिलहाल सभी को पूरी ताकत से इस अभियान में लगना होगा। बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इनसेट

अभी नहीं चेते तो चुनाव हारेंगे : तरुण चुघ

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर पार्टी के सांसदों और विधायकों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जीत का अंतर 100 से 500 वोटों के बीच रहा है, वहां यदि एसआईआर पर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो आगामी चुनावों में हार तय है। रविवार को कार्यशाला में तरुण चुघ ने कहा कि एसआईआर कोई सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसका असर अगले 20 वर्षों तक चुनावी राजनीति पर पड़ेगा। जो नेता और कार्यकर्ता अभी इस प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से पूरा कर लेंगे, वही आने वाले वर्षों में विधानसभा और लोकसभा तक पहुंच सकेंगे।

इनसेट

सांसद-विधायकों का लापरवाही बनी मुद्दा

बैठक में यह भी चर्चा रही कि एसआईआर को लेकर आयोजित कार्यशालाओं में कई सांसद और विधायक उपस्थित नहीं हुए, जिस पर शीर्ष नेतृत्व ने असंतोष जताया। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि यह समय ढिलाई का नहीं है, अभी नाम जुड़वाने का सही मौका है, बाद में फॉर्म-6 समेत अन्य प्रक्रियाएं और कठिन होंगी। मुख्यमंत्री योगी ने अंत में स्पष्ट संदेश दिया कि वोट की सुरक्षा अभी से करनी होगी, वरना चुनाव के समय पछताने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

 

संबंधित समाचार