Bareilly : सियार से टकराई वंदे भारत, इंजन के नीचे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। वंदेभारत एक्सप्रेस का अगला हिस्सा रविवार की शाम क्षतिग्रस्त हो गया। सियार के टकराने से वंदेभारत के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है। वहीं बरेली जंक्शन के रेल अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। 

26504 लखनऊ सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार शाम 6:30 बजे बरेली की ओर आ रही थी। बरेली जंक्शन से करीब 25 किलोमीटर पहले ट्रेन एक सियार से टकरा गई। उस वक्त ट्रेन की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

टक्कर होने के बाद यात्रियों को हल्का झटका महसूस हुआ, लेकिन किसी को कोई चाट नहीं आई। बरेली जंक्शन पर ट्रेन के रुकने पर चेक किया गया। इस दौरान इंजन के नीचे की ओर थोड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त था।

 

संबंधित समाचार