Birthday Spacial : दोस्तों-परिवार के साथ रणदीप हुड्डा ने मनाया पत्नी लिन लैशराम का जन्मदिन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ पत्नी लिन लैशराम का जन्मदिन मनाया। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने बीते सप्ताहांत एक सादा और खुशियों भरा जश्न मनाया। 

रणदीप ने इस खास मौके पर अपने करीबी दोस्तों के साथ लिन का जन्मदिन मनाया। यह समय रणदीप और लिन दोनों के लिए और भी खास है, क्योंकि वे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।

यह छोटा सा जश्न सप्ताहांत में उनके करीबी दोस्तों और शुभचिंतकों की मौजूदगी में हुआ, जहां माहौल प्यार, अपनापन और खुशी से भरा रहा। यह निजी आयोजन उनके जीवन के नए अध्याय और माता-पिता बनने की खुशी को दर्शाता है। 

इस मौके पर अभिनेता विजय वर्मा, सयानी गुप्ता और अंजलि आनंद भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस जश्न को और भी खास बना दिया। फिल्म जगत और निजी जीवन के दोस्तों ने मिलकर लिन को ढेर सारा प्यार दिया। अपने जन्मदिन और मातृत्व की नई यात्रा का जश्न मनाते हुए लिन बेहद खूबसूरत और खुश नजर आईं। 


ये भी पढ़े : 
AADAT : वाणी कपूर की मैग्नेटिक मौजूदगी, Yo Yo हनी सिंह-AP ढिल्लों का म्यूजिक वीडियो रिलीज, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर हिट 

 

 

संबंधित समाचार