यूट्यूब देखकर काट डाले तीन ATM ...बाराबंकी में गैस कटर से चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जैदपुर पुलिस टीम ने गैस कटर से एटीएम मशीनों को काटकर चोरी करने वाले तीन शातिर अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने यूट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखा और काम पर लग गए। इनके कब्जे से गैस कटर मशीन, एलपीजी व ऑक्सीजन सिलेंडर, तमंचा, कारतूस, चोरी के औजार, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और फर्जी नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार बरामद की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि जैदपुर पुलिस ने 22 दिसंबर को मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा के आधार पर अहमदपुर गौशाला तिराहे के पास से अभियुक्त राहुल गौड, राज कनौजिया और मोहित चौधरी सभी निवासी खानपुर मसौधा, थाना पूराकलंदर, जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मछली पालन के व्यवसाय में घाटा होने के बाद उन्होंने यूट्यूब से गैस कटर चलाने और एटीएम काटने के तरीके सीखे। 

इसके बाद विभिन्न स्थानों से औजार खरीदकर क्रेटा कार का नंबर बदलते हुए एटीएम चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। अभियुक्तों ने सुल्तानपुर और अयोध्या जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एटीएम मशीनों को गैस कटर से क्षतिग्रस्त कर चोरी के प्रयास की घटनाएं स्वीकार की हैं, जिनमें पहले से मुकदमे दर्ज हैं। 

बरामदगी के आधार पर जैदपुर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि एक अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पहले से मौजूद है। इस सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जैदपुर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े : 
'मर्यादा की सीमा न लाँघें' CM योगी के किस बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोले-कुछ तो लोक-लाज रखें 

संबंधित समाचार