बेवफा पत्नी की हैवानियत : प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फिर  ग्राइंडर से शव को टुकड़ों में बांटा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या और फिर उसके शव को टुकड़ों को अलग-अलग स्थान पर फेंक दिया गया था। पति की के साथ ये वहशियाना बेवफाई करने वाली पत्नी और उसका प्रेमी अब पुलिस की गिरफ्त में है। इस प्रेमी जोड़े की दरिंदगी रुह कंपा देने वाली है। शव को ठिकाने लगाने के लिए मांस पीसने वाले ग्राइंडर तक का इस्तेमाल किया गया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

दरअसल पुलिस बीते एक महीने तक मोहल्ला चुन्नी के रहने वाले 38 साल के राहुल को तलाशती रही। शुरुआत में पुलिस इस बात से अंजान थी कि 18 नवंबर को जिस रूबी ने अपने पति राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई है, असल में वही अपने प्रेमी के साथ मिलकर राहुल की हत्या कर चुकी है। पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी। कुछ दिन बाद ईदगाह के नजदीक नाले से शव बरामद हुआ। क्षत-विक्षत शव का सिर, हाथ और पैर गायब थे। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच पाया कि शव पर राहुल नाम लिखा हुआ था। लिहाजा आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर शव की शिनाख्त मोहल्ला चुन्नी के रहने वाले राहुल के रूप में की।

अवैध संबंध बनाते पत्नी को पकड़ लिया था
राहुल का मोबाइल फोन 18 नवंबर से बंद था। पुलिस के मुताबिक जांच में रूबी पर शक गहरा गया। उससे पूछताछ की तो अपना जुर्म कबूल किया। रूबी ने बताया कि उसके गौरव के साथ अवैध संबंध थे। पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। जिसके बाद उसने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी। 

शव काटने को ग्राइंडर किया इस्तेमाल
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने राहुल पर लोहे की रॉड और लोहे के मूसल से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वे एक ग्राइंडर लाए और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उन्होंने बताया कि शव का एक हिस्सा नाले में फेंक दिया गया था, जहां से बाद में उसे बरामद किया गया जबकि बाकी हिस्सों को राजघाट ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया गया। 

आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने शव को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए ग्राइंडर के साथ-साथ हमले में इस्तेमाल किए गए लोहे की छड़ और अन्य औजार भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) केके बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रूबी और उसके प्रेमी गौरव के रूप में हुई है, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।  

संबंधित समाचार