Moradabad: सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लोगों से लाखों की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। विदेश में भेजने के नाम पर काफी समय से क्षेत्र के लोगों से ठगी करने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। करीब 40 बेरोजगार युवकों को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला निवासी मोहम्मद शाहिद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि नगर के मोहल्ला बहेड़ावाला, डिलारी क्षेत्र के गांव ढकिया और करनपुर निवासी तीन लोगों ने करीब 40 लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। उन्हें बताया कि सऊदी अरब में हाजियों की सेवा के लिए काम करने वालों की आवश्यकता है और इसके बदले अच्छा वेतन मिलेगा। इस झांसे में आकर रामनगर खागुवाला निवासी अबरार हुसैन, रिजवान, दिलशाद, फरमान, हाशिम, शमी, नाजिम हुसैन, बिलाल समेत नौ लोगों को तैयार किया। आरोपियों ने अन्य गांवों के लोगों को भी इसी तरह सऊदी भेजने का झांसा दिया।

मोहम्मद शाहिद ने बताया कि अप्रैल 2024 में करीब 40 लोगों से तीनों आरोपियों ने 45-45 हजार रुपये लिए । बाद में मेडिकल के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये लेकर उन्हें दिल्ली बुलाया गया, जहां उन्हें फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र थमा दिए गए। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने इन्कार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। बाद में पंचायत भी हुई, जिसमें एक आरोपी ने अपने हिस्से की रकम लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई राशि वापस नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

 

संबंधित समाचार