UP: मनरेगा पर बोले चंद्रशेखर...नाम बदलने से हालात नहीं बदलते, एसआईआर पर कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा, अमृत विचार। आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद रावण ने एक सभा में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मनरेगा योजना का नाम बदलने पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि नाम बदलने से हालात नहीं बदलते। पहले केंद्र सरकार इस योजना पर 90 प्रतिशत धन देती थी अब कह रहे हैं कि 60 परसेंट देंगे। उन्होंने कहा कि 2027 चुनाव में गठबंधन के साथ लड़ेंगे या अकेले, ये पार्टी फैसला करेगी।

सोमवार को क्षेत्र के गांव जलालपुर धना में नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद रावण एक शोक सभा में पहुंचे। उससे पहले रजबपुर और अमरोहा जोया रोड पर कचहरी परिसर के पास वकीलों ने स्वागत किया। सभा में सांसद चंद्र शेखर आजाद ने मनरेगा योजना का नाम बदलने पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि नाम बदलने से हालात नहीं बदलते। उत्तर प्रदेश सरकार पर पहले से 8 लाख करोड़ का कर्ज है। कितनी योजनाएं बंद पड़ी हैं क्या सरकार इस योजना पर पैसा दे पाएगी। बिहार में एक महिला डाक्टर का नकाब हटाए जाने पर कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में और संविधान में व्यक्ति की गरिमा और उसके सम्मान की रक्षा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने जाने अनजाने में या उम्र के पड़ाव पर यह कृत्य किया है यह कानूनी रूप से तो अपराध की जद में आता है। मुख्यमंत्री खुद ही इस घटना के लिए उस बिटिया से माफी मांगे।

एसआईआर मामले पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अभी चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट भी नहीं सौंपी तो मुख्यमंत्री को कैसे पता चल गया कि चार करोड़ वोट काटे गए हैं। उसमें 80, 85 परसेंट वोट भाजपा के हैं तो क्या स्टेट इलेक्शन कमीशन भाजपा को रिपोर्ट करता है। यह तो सीधा सीधा इलेक्शन कमीशन और भाजपा की मिलीभगत को प्रदर्शित करता है। 2027 के चुनाव पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि वह पार्टी का फैसला है। किसी के साथ गठबंधन करें या चुनाव लड़े वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं इसलिए जो भी पार्टी का फैसला होगा इस के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।

संबंधित समाचार