Noida Airport : नोएडा एयरपोर्ट की साइबर सिक्योरिटी संभालेगी टेक महिंद्रा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने नेटवर्क को मजबूत करने और साइबर सुरक्षा ऑपरेशन के लिए महिंद्रा समूह की कंपनी टेक महिंद्रा के साथ करार किया है। दोनों कंपनियों की संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस उद्देश्य के लिए टेक महिंद्रा एकीकृत नेटवर्क एंड सिक्योरिटी ऑपरेशन्स सेंटर स्थापित करेगी। यह हवाई अड्डे पर निर्बाध और सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करेगा।
टेक महिंद्रा नेटवर्क और हवाई अड्डे के आईटी ढांचे के लिए 24 गुना 7 निगरानी एवं प्रबंधन मुहैया करायेगी। इसमें एप्लिकेशन्स, डाटाबेस, नेटवर्क, सर्वर, स्टोरेज सिस्टम और संबंधित डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल होंगे। नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टफ स्नेलमैन ने कहा, "एक नये हवाई अड्डे के तौर पर हमारे पास नेटवर्क की मजबूती, सुरक्षा और डिजिटल इकोसिस्टम में पहले दिन से ही परिचालन की उत्कृष्टता शामिल करने का अवसर है।
टेक महिंद्रा के साथ हमारी सहभागिता एक मजबूत और भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क तथा साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क तैयार करने की दिशा में एक कदम है। इससे सुरक्षित, भरोसेमंद और निर्बाध परिचालन सुनिश्चित हो सकेगा।" भारत, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में टेक महिंद्रा के कारोबार प्रमुख साहिल धवन ने कहा कि वर्तमान समय में एयरपोर्ट एक जटिल डिजिटल प्रणाली हैं।
इसमें नेटवर्क की मजबूती और साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण भौतिक अवसंरचना हैं। एकीकृत नेटवर्क एंड सिक्योरिटी ऑपरेशन्स सेंटर के जरिये कंपनी हर पर निगरानी, पहल के आधार पर खतरों की पहचान और त्वरित प्रतिक्रिया मुहैया करायेगी।
