राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा का पलटवार, कहा- उनकी पार्टी के लोग और गठबंधन के साथी कर रहे हैं किनारा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष के नेता विपक्ष राहुल गांधी के जर्मनी में दिये बयानों को लेकर उन पर हमला करते हुये कहा है कि उनके गलत बयानबाजियों से अब उनकी पार्टी के लोग और उनके साथी दलों के नेता उनसे किनारा करने लगे हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी ने बर्लिन (जर्मनी) में भारत की संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बयान दिये हैं जिसके बाद उनके साथ के कुछ लोग उनसे किनारा करने की फिराक में हैं। भाजपा प्रवक्ता ने हरियाणा में एक महिला के 200 बार वोट डालने और विनिर्माण के क्षेत्र में भारत के चीन से पिछड़ने वाले बयान पर भी उन्हें घेरा।
उन्होंने कहा कि देश का जनमत राहुल गांधी के साथ पहले से नहीं था जिसके चलते अबतक वह 95 चुनाव हार चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री गांधी अनाप शनाप बयान देते रहते हैं और इससे कांग्रेस में असहमति की तरफ इशारा करते हुये कहा कि अब उनके साथ के लोग श्री गांधी की बातों को खारिज करने में लगे हुए हैं। उन्होंने इसी प्रसंग में श्री गांधी के बिहार में वोट चोरी, वोट चोरी के राग अलापने और उसके विपरीत कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के उस बयान का उल्लेख किया जिसमें श्री थरूर ने कहा है कि बिहार में पिछले 20 वर्षों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
पूनावाला ने कहा , ' इसका मतलब यह है कि उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी के खटराग को, उनके हाइड्रोजन बम को पूरी तरह से डिफ्यूज (फुस्स) कर दिया है।" उन्होंने यह भी कहा कि श्री गांधी के एक और साथी, वामदल के सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा है कि राहुल गांधी को संसद छोड़कर विदेश नहीं जाना चाहिए था। इतना ही नहीं, उन्होंने (ब्रिटास ने) तो और बड़ी बात कही कि केवल वाम दल ही नहीं, बल्कि डीएमके ने भी श्री गांधी की 'इस भारत बदनामी यात्रा' के खिलाफ थी। उन्होंने कहा कि श्री गांधी अपने काम को संजीदगी से नहीं लेते।
