लखनऊ : खुदाबख्श कर्बला से ईरानी घोड़ा चोरी, कैमरे में दिखा चोर
खुदाबख्श कर्बला से ईरानी घोड़ा चोरी, कैमरे में दिखा चोर
लखनऊ, अमृत विचार। तालकटोरा के राजाजीपुरम स्थित खुदाबख्श कर्बला परिसर से बुधवार तड़के चोर ने ईरानी घोड़ा (जुलजनाह) चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरों में भी चोर घोड़े को ले जाता हुआ कैद हुआ है। मामले में कर्बला के प्रबंधक ने डॉयल-112 पर सूचना देने के बाद तालकटोरा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फुटेज की मदद से जांच शुरु कर दी है।
राजाजीपुरम स्थित खुदाबख्श कर्बला के प्रबंधक सेनवीम नकवी ने बताया कि कर्बला के अस्तबल में ईरानी घोड़ा (जुलजनाह) बंधा हुआ था। जिसे बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे चोरी कर लिया गया है। जुलजनाह शिया समुदाय की आस्था से जुड़ा है। इसे मुहर्रम के जुलूस में निकाला जाता है। बताया कि जुलजनाह की देखरेख करने वाला कर्मचारी छुट्टी पर था। इसी बीच मौका पाकर तड़के चोर ताला तोड़कर अस्तबल में घुसा और घोड़ा लेकर चला गया।
कर्बला के प्रबंधक ने बताया कि घोड़ा ईरान से लाया गया था। सफेद रंग का घोड़ा (जुलजनाह) की कीमत दो लाख रुपये है। इसे दुलदुल भी कहा जाता है। यह धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण इसकी काफी देखरेख की जाती थी। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि चोर घोड़ा लेकर आशियाना पुल की तरफ जाते दिखा है। अन्य कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
