रायबरेलीः पुलिस मुठभेड़ में गोवध आरोपी के पैर में लगी गोली
रायबरेली, अमृत विचार। सलोन पुलिस और गोवध के आरोपियों के बीच बीती रात में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान गोवध आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सलोन थाना इलाके के मानिकपुर रोड का है।
17.png)
एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा के मुताबिक बीती देर रात्रि सफेद अपाचे पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे थे। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में व्यक्ति के पैर में गोली लग गई जबकि पीछे बाइक पर बैठा दूसरा सवार फरार हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान सलोन थाना इलाके घोसी का पुरवा मजरे आशिकबाद निवासी मो. नफीस घोसी के तौर पर हुई है जबकि अबरार निवासी नेहरू नगर थाना कोतवाली फरार हो गया।
एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस की गोली से घायल नफीस के ऊपर दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस आदि बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि दूसरे बदमाश अबरार की तलाश की जा रही है।
