उत्तर भारत में ठंड का तांडव: यूपी की हालात सबसे ज्यादा खराब...विजिबिलिटी जीरो, 27 जिलों में कोहरा छाया, ट्रेनें घंटों लेट, फ्लाइट्स कैंसिल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: देश के तमाम हिस्सों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। खासकर उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने वर्तमान मौसमी गतिविधियों को पश्चिमी विक्षोभ और उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम की सक्रियता करार दिया है।

दरअसल, देशभर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। यूपी-एमपी, राजस्थान समेत 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तेज ठंड और घना कोहरा हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में ठंड और कोहरा और ज्यादा बढ़ सकता है। उत्तर प्रदेश में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।

MUSKAN DIXIT (28)

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी इलाकों के मौसम में बदलाव करेगा। इसके कारण आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। इस क्रम में उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। इधर, उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर घने से बहुत घना कोहरा छाने का अंदेशा जताया गया है।

MUSKAN DIXIT (29)

यूपी में कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या समेत 27 जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो हो गई थी। सड़कों पर कुछ मीटर आगे भी दिखाई नहीं दे रहा। प्रयागराज, देवरिया समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं गोरखपुर समेत कई एयरपोर्ट्स पर 5 फ्लाइट्स कैंसिल हैं।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

नम आखों के साथ थलपति विजय ने दी एक्टिंग करियर को विदाई, फैंस के साथ किया मीटअप, बोले- 'आखिरी फिल्म दर्दनाक है'
हिरासत में लिया गया हुमायूं कबीर का बेटा गुलाम नबी : पुलिसकर्मी पर हमले का आरोप, जेयूपी प्रमुख ने एसपी को दी चेतवानी
Women T20 Cricket: ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटर का कमाल... लौरा हैरिस की विस्फोटक पारी से ओटागो की धमाकेदार जीत, बनाए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी
उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की उम्रकैद पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, CBI की याचिका पर टिकी निगाहें
नव वर्ष से पहले UP के प्रमुख मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हाई अलर्ट पर पुलिस और मंदिर प्रशासन