बहराइच में आदमखोर के आतंक का अंत...वन विभाग ने अभियान चलाकर भेड़िए को किया ढेर, अबतक ले चुका कई ग्रामीणों की जान
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज वन रेंज में वन विभाग की टीम ने एक और आदमखोर भेड़िए को आज मार गिराया है। इस घटना के साथ ही जिले में अब तक कुल सात आदमखोर भेड़िए मारे जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में सितंबर माह से आदमखोर भेड़ियों का आतंक बढ़ा हुआ है, जिसके कारण 11 बच्चों सहित कुल 13 लोगों की जान जा चुकी है।
वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और ड्रोन व कैमरों की सहायता से इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। रविवार दोपहर लगभग तीन बजे, कैसरगंज वन रेंज के भीरगु पुरवा गांव के पास वन विभाग की टीम ने एक भेड़िए को देखा। टीम ने भेड़िए को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह बिरजा पकड़िया की ओर भागने लगा। इसके बाद, शूटर ने भेड़िए पर गोली चला दी। हालांकि, भेड़िया खेतों की ओर भाग गया, जिसके शव को सोमवार सुबह तलाश के दौरान खेत में पाया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इस भेड़िए को मारा है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार किया गया है। भेड़ियों के हमलों से क्षेत्र के लोगों में दहशत है और वन विभाग इस पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। सुरक्षित और जिम्मेदार वन प्रबंधन से ही इस समस्या का समाधान संभव है।
