Hockey Tournament: शाहरुख, अजय के प्रहार से लखनऊ फाइनल में, आज झांसी से खिताबी भिड़ंत
लखनऊ, अमृत विचार : गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम स्थित पद्मश्री मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में चल रहे जूनियर पुरुष राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में मुकाबले रोमांचक मोड़ पर पहुंच गए हैं। पहले सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी को 9-0 के बड़े अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच के 14वें मिनट में अजय ने शानदार फील्ड गोल कर लखनऊ को बढ़त दिलाई। इसके बाद लखनऊ के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दूसरे क्वार्टर में तीन और गोल दागकर स्कोर 4-0 कर दिया। मैच के स्टार खिलाड़ी शाहरुख रहे, जिन्होंने 17वें, 21वें, 51वें और 56वें मिनट में चार गोल दागे। अजय ने 14वें और 50वें मिनट में, आतिफ ने 28वें व 45वें मिनट में जबकि राघवेंद्र ने 55वें मिनट में गोल किया। लखनऊ के आक्रमण के सामने वाराणसी की रक्षापंक्ति पूरी तरह बिखर गई। तीसरे और अंतिम क्वार्टर में भी लखनऊ का दबदबा बना रहा और टीम ने चार और गोल कर बड़ी जीत दर्ज की।
झांसी ने लखनऊ कॉलेज को हराया
दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी और स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के बीच मुकाबला कड़ा रहा। झांसी के अक्षत वर्मा ने 5वें और 6वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। 30वें मिनट में साजन यादव ने फील्ड गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। हालांकि 49वें मिनट में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के कप्तान धीरज पाल ने एक गोल कर वापसी की कोशिश की, लेकिन झांसी ने बढ़त बनाए रखते हुए मुकाबला 3-1 से जीत लिया। अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ और स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी के बीच खेला जाएगा।
