Magh Mela 2026: जौनपुर प्रशासन माघ मेले को लेकर अलर्ट... लगातार जारी विभागों की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में माघ मेले को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को थाना परिसर में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा एवं सीओ ट्रैफिक गिरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, रोडवेज विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका एवं चिकित्सा विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने तीन जनवरी को पड़ने वाले प्रथम स्नान को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि प्रमुख स्नान से एक दिन पूर्व दोपहर से जौनपुर से आने वाले बड़े वाहनों को प्रतापगढ़ रोड से और प्रयागराज से आने वाले बड़े वाहनों को तरहठी रोड से निकाला जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सीओ ट्रैफिक गिरेन्द्र सिंह ने प्रयागराज रोड, मछलीशहर रोड एवं प्रतापगढ़ रोड से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने, स्ट्रीट लाइट लगाने, पटरियों का समतलीकरण कराने तथा ऑटो व ई रिक्शा, एवं निजी वाहनों को चिन्हित अस्थायी पार्किंग स्थलों में भेजने के निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी को दिए।

बैठक के दौरान सीओ प्रतिमा वर्मा ने गड्ढामुक्त सड़कें, शाइनिंग साइन बोर्ड, डिवाइडर, सभी चौराहों व तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल कैंप, पार्किंग, बैरिकेडिंग, एम्बुलेंस, मोबाइल टॉयलेट, अग्निशमन एवं यातायात व्यवस्था को समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने प्रयागराज जाने वाले निर्धारित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया।

संबंधित समाचार