मुंह में सुपारी दबाकर सोना पड़ा भारी: लखनऊ के apolo डॉक्टरों ने फेफड़ों से निकाला टुकड़ा, मरीज की बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : तंबाकू या गुटखा आदि अन्य उत्पाद स्वास्थ्य के लिए नुकसान देह होते हैं, मगर उससे भी ज्यादा हानिकारक है रात को खाकर नींद में जाना, क्योंकि नींद के दौरान ये उत्पाद सांस की नली के रास्ते फेफड़ों में पहुंच सकते हैं और बाहर न आने की दशा में संक्रमण का कारण बन जाते हैं।

यह जानकारी अपोलो हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. शुभम अग्रवाल ने दी। उपचारित मरीज का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि करीब 70 साल की एक बुजुर्ग महिला को बार-बार छाती में संक्रमण और निमोनिया की गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। एक्स-रे और सीटी स्कैन की जांच में फेफड़ों में निमोनिया पाया गया। 

बीमारी के कारण को समझने के लिए ब्रोंकोस्कोपी कराई गई, तो देखा गया कि जिस हिस्से में निमोनिया था, वहां फेफड़े के अंदर कोई वस्तु फंसी हुई थी। इसके बाद मरीज को बेहोश कर फेफड़ों के अंदर कैमरे और विशेष उपकरण की मदद से वह वस्तु बाहर निकाली गई। वह सुपारी का एक टुकड़ा था। परिवार ने बताया कि मरीज को सुपारी चबाने की आदत थी और वह कई बार रात में भी मुंह में सुपारी रखकर सो जाती थीं।

ये भी पढ़े : 
यूपी में 61,932 आयुष्मान कार्ड पाए गए संदिग्ध, अनियमितताओं पर साचीज ने शुरू की सख्ती

संबंधित समाचार