देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए कितना होगा किराया
दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही कोलकाता और गुवाहाटी के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा और असम के गुवाहाटी के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया हवाई यात्रा की तुलना में काफी कम होगा।
मंत्री ने कहा, ‘‘ये सेवाएं अगले 15-20 दिनों में, संभवतः 18 या 19 जनवरी के आसपास प्रारंभ हो जाएंगी। हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है और सब कुछ स्पष्ट है। मैं अगले दो-तीन दिनों में तारीख की घोषणा करूंगा।’’
वैष्णव ने बताया कि गुवाहाटी-हावड़ा हवाई यात्रा का किराया लगभग 6,000 से 8,000 रुपये है। मंत्री ने कहा, ‘‘वंदे भारत में थर्ड एसी का किराया भोजन सहित लगभग 2,300 रुपये, सेकंड एसी का लगभग 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का लगभग 3,600 रुपये होगा। ये किराए मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं।’’ असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव इस वर्ष होने हैं।
ये भी पढ़े :
साल 2026 का स्वागत... देशभर के मंदिरों में भीड़, कपाट खुलते ही लग गयी लंबी कतार
