सीएम ट्रॉफी खेल : टिहरी में खेल महाकुंभ का शुभारंभ, 75 न्याय पंचायतों में प्रतियोगिताएं शुरू
टिहरी। उत्तराखंड में टिहरी जिले में सीएम ट्रॉफी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को जिले के सभी 75 न्याय पंचायतों में हुआ। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बालक एवं बालिकाएं उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान जायेंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 300 रुपये, द्वितीय स्थान पर 200 रुपये तथा तृतीय स्थान पर 150 रुपये की धनराशि दी जायेगी।
जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में विधायक ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन दो जनवरी से 10 जनवरी के मध्य किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली न्याय पंचायत को एक लाख रुपये की धनराशि एवं विधायक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को 500, 400 और 300 रुपये की पुरस्कार राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके खातों में भेजी जाएगी।
इसके उपरांत सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 16 जनवरी से बौराड़ी स्टेडियम में किया जाएगा। इस स्तर पर विजेता विधानसभा को दो लाख रुपये की धनराशि एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
वहीं, विजेता खिलाड़ियों को 800, 600 और 500 रुपये की पुरस्कार राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। प्रतियोगिताएं दो जनवरी को विधानसभा प्रतापनगर एवं देवप्रयाग, तीन जनवरी को धनोल्टी विधानसभा, छह जनवरी को नरेंद्रनगर एवं घनसाली विधानसभा, सात जनवरी को टिहरी विधानसभा में आयोजित की जायेगी। इसके पश्चात सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें 24 विभिन्न खेल विधाओं में युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़े :
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए कितना होगा किराया
