सोनभद्र पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रिंग रिर्टन, खोए हुए 253 मोबाइल स्वामियों को लौटाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोनभद्र। सोनभद्र जिले की पुलिस ने नागरिकों के खोये या चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए विशेष अभियान आपरेशन रिंग रिटर्न चलाकर 253 मोबाइल बरामद किये थे जिन्हें नये वर्ष के प्रथम दिन उन्हें स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोए हुए मोबाइल पाकर नागरिकों ने सोनभद्र पुलिस का विशेष आभार जताया है। 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को बताया की सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज मोबाइल चोरी या लापता की शिकायतों पर उनकी बरामदगी के लिए एक विशेष अभियान आपरेशन रिंग रिटर्न चलाया गया। इस अभियान में साइबर थाना सर्विलांस सेल, एसओजी टीम तथा जनपद के समस्त थानों की संयुक्त टीमों को लगाया गया था। 

इस अभियान में सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के विवरण को देखकर तकनीकी ट्रेसिंग कर कुल 253 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। नये वर्ष के प्रथम दिन बरामद मोबाइल फोन को वास्तविक स्वामियों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सुपुर्द किया गया है। मोबाइल प्राप्त होने पर नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनपद सोनभद्र पुलिस की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। 

आजमगढ़ में 221 खोये मोबाइल फोन बरामद

आजमगढ़ 1 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने खोए हुए एंड्राइड मोबाइल फोन की बरामदगी अभियान जारी रखा है । इसी क्रम में आजमगढ़ पुलिस ने गुरुवार को खोए हुए 221 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है । जिसकी कीमत 59 लाख रुपए बताई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि वर्ष 2024 से अब तक 2804 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं ,जिसकी कीमत 7 करोड रुपए से अधिक है।

गुरुवार को बरामद 221 फोन मोबाइल स्वामियों को सिपुर्द किया जा चुका हैं । एसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ में नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है, जिन्हे बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी जनपद आजमगढ़ को निर्देशित किया गया था।

संबंधित समाचार