बाराबंकी : फोरलेन सड़क निर्माण की तैयारियां शुरू, राजस्व टीम ने शुरू किया नाप-जोख
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के इटौंजा से वाया कुर्सी, देवा होते हुए माती किसान पथ तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण की दिशा में प्रशासन ने औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को देवा कस्बे के कुर्सी रोड पर राजस्व विभाग की टीम ने सड़क के दोनों ओर अधिग्रहण की जद में आने वाली भूमि की नपाई और चिन्हांकन का कार्य आरंभ किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के इटौंजा से वाया कुम्भरावा, कुर्सी, देवा, ग्वारी व बरेठी होते हुए माती किसान पथ तक फोरलेन नेशनल हाईवे निर्माण को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और इसके लिए बजट भी जारी होने की संभावना है। परियोजना के तहत देवा कस्बे के भीतर सड़क के मध्य बिंदु (गोला) से दोनों ओर लगभग 12.5-12.5 मीटर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसी क्रम में शुक्रवार को राजस्व कर्मी सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने कुर्सी रोड स्थित भवनों और दुकानों की नपाई-जोखाई की।
टीम ने भवन स्वामियों से संबंधित अभिलेखों की जांच की और दाखिल-खारिज की पुष्टि भी की। राजस्व कर्मी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि यह प्रारंभिक कार्रवाई है और शासन के निर्देश पर इटौंजा से माती तक कुल 25 मीटर चौड़ी भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया जल्द पूरी कर संबंधित विभाग को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
