बदायूं : आकांक्षात्मक योजना में शामिल हुआ विकासखंड सालारपुर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विकास खंड कार्यालय परिसर में बनाया जाएगा कृषि एवं किसान डिजिटल सेंटर

बदायूं, अमृत विचार। पूर्व राज्यमंत्री और सदर भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने विकास खंड सलारपुर क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी सौगात दिलाई है। उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने इस विकास खंड को आकांक्षात्मक विकास खंड योजना के अंतर्गत चयनित किया है। जिसके तहत सालारपुर मुख्यालय पर कृषि और संबद्ध सेवाओं के विकास के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि भी स्वीकृत की है। जिससे इस धनराशि से डिजिटल सेंटर और किसानों के लिए सभागार और अतिथि ग्रह का निर्माण होगा। जिसे कृषि एवं किसान डिजिटल सेंटर नाम दिया गया है।

विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के बाद पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने किसानों को उनकी उपज का दुगना लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए हैं। पिछले दिनों उन्होंने किसानों को आधुनिक कृषि संबंधी जानकारी दिलाने और उन्हें विभिन्न माध्यम से लाभ देने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र दिया था। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकासखंड सलारपुर को आकांक्षात्मक विकास खंड योजना में शामिल किए जाने का अनुरोध किया था। उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दी है। प्रदेश के 100 विकास खंडों का चयन आकांक्षात्मक विकास खंड के रूप में किया गया है। जिसमें सालारपुर भी चयनित हो गया है। सदर विधायक ने कहा कि किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रदेश स्तर से 150 लाख की धनराशि विकासखंड सालारपुर को कृषि एवं संबंधित सेवाओं के विकास के लिए दी गई है। धनराशि से विकासखंड सालारपुर परिसर में कृषि एवं डिजिटल सेंटर बनाया जाएगा। जहां किसानों के लिए सरकार की योजनाओं के अनुरूप बीज वितरण, गोदाम, किसानों की गोष्ठी करने के लिए सभागार, अतिथि गृह बनेगा।

शासन से नामित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यवाही संस्था के रूप में जिम्मेदारी दी है। विधायक ने कहा कि परिसर में कृषि एवं डिजिटल सेंटर का निर्माण दो मंजिला होगा। जिसमें भूतल पर बीज को रखने के लिए दो बड़े गोदाम, आने वाले किसानों के लिए शौचालय का निर्माण होगा। प्रथम तल पर किसानों की गोष्ठी के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सभागार, अतिथि गृह, शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। सेंटर बनने के बाद किसानों को बीज वितरण में सुलभता होगी। समय-समय पर कृषि विभाग और प्रशासन की ओर से गोष्ठियों का आयोजन करके किसानों को उन्नत कृषि के लिए जानकारी भी दी जाएगी। कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि शासन ने सालारपुर विकास खंड को आकांक्षात्मक योजना के तहत चयनित किया है।

इस योजना में विकासखंड सलारपुर क्षेत्र के चयनित होने से किसानों को हर तरह का लाभ मिलेगा। इससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी, साथ ही क्षेत्र का विकास भी हो सकेगा। प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र आदर्श क्षेत्र के रूप में जानी जाए। विधानसभा को अपनी मां मानकर काम करा रहे हैं। विकास कार्य जारी रहेंगे। - महेश चंद्र गुप्ता, सदर विधायक।

संबंधित समाचार