Ahn Sung Ki Death: K- Drama एक्टर आन सुंग-की का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सियोल। दक्षिण कोरियाई सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल आन सुंग-की का सोमवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

Ahn Sung-ki (2)

कई वर्षों से रक्त कैंसर से जूझ रहे आन के निधन की सूचना सियोल के ‘सूनचुनह्यांग यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ ने दी। छह दशक लंबे करियर और लोगों के बीच उनकी सकारात्मक व सौम्य छवि के कारण उन्हें ‘‘द नेशन्स एक्टर’’ कहा जाता था। 

Ahn Sung-ki (3)

आन ने दक्षिण कोरिया के प्रमुख फिल्म पुरस्कारों में 20 से अधिक ट्रॉफियां जीतीं। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में पांच बार ‘ग्रैंड बेल’ पुरस्कार जीता।

Ahn Sung-ki (5)

दक्षिण कोरिया का कोई भी अन्य अभिनेता अब तक यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है।

Ahn Sung-ki (4)

पिछले सर्वेक्षणों में आन को दक्षिण कोरिया का सबसे चहेता अभिनेता चुना गया, जिसके कारण उन्हें ‘‘द नेशन्स एक्टर’’ कहा जाता है। 

ये भी पढ़े : 
‘Gandhi Talks’: विजय सेतुपति की फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, बड़े परदे पर धमाल मचाएगी साइलेंट स्टोरी  

संबंधित समाचार