आगरा में कोहरा बना काल : ग्वालियर हाईवे पर आपस में टकराए 6 वाहन, दो की मौत व चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को घने कोहरे की वजह से ग्वालियर हाईवे पर छह वाहन आपस में टकरा गए जिस्मने दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आगरा से ग्वालियर की तरफ एक कैंटर से कार टकरा गई और घने कोहरे में एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए गए।

हादसे में दो कारें और चार कैंटर की आपस में भिड़ंत हुई। हादसे में कार सवार इमरान की मौत हो गई जबकि कैंटर का चालक विष्णु की मौत हुई है। आगरा - ग्वालियर सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने राहत बचाव कार्य किया। साथ ही पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाइवे से हटा दिया गया है। हादसे की वजह से जाम लग गया था लिहाजा जाम करीब एक घंटे बाद सामान्य हो गया।

संबंधित समाचार