Prayagraj News: अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का सरगना गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराजः अंतरराज्यीय शराब तस्करी में सक्रिय गिरोह के सरगना एवं एक लाख रुपये के इनामी नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लक्की सिंह को एसटीएफ उत्तर प्रदेश एवं प्रयागराज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक दिन पूर्व रविवार को पंजाब से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह मोहाली पंजाब का निवासी है जो प्रयागराज में धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60(1), 63, 72 आबकारी अधिनियम में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त पंजाब के मोहाली जनपद में छिपकर रह रहा है। सूचना के आधार पर एसटीएफ प्रयागराज टीम द्वारा थाना जिरकपुर, जिला एसएएस नगर (मोहाली), पंजाब क्षेत्र में दबिश दी गई, जहाँ सिटी इन्क्लेव, जिरकपुर स्थित एक मकान से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह वर्षों से अपने गिरोह के साथ मिलकर पंजाब से अवैध शराब की खेप ट्रकों के माध्यम से उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड भेजता रहा है। पुलिस से बचने के लिए शराब की खेप को भूसे, मूंगफली, प्लास्टिक रोल आदि के बीच छिपाकर ले जाया जाता था।

अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2022 में शराब तस्करी के एक मामले में झारखंड में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बावजूद वह फरार होकर पुनः अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क को संचालित कर रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त नवदीप सिंह के विरुद्ध रायबरेली, सुल्तानपुर सहित अन्य जनपदों में भी आबकारी अधिनियम एवं धोखाधड़ी से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी से पूर्व वह लगातार स्थान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को संबंधित मुकदमे में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस द्वारा उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश और संपत्ति की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार