नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा प्राधिकरण की शिकायत पर बसी बाउद्दीननगर, गढ़ी चौखंडी और इलाहाबास गांव में अवैध निर्माण करने के मामले में बिल्डर कंपनी समेत 18 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में छह मुकदमे रविवार रात दर्ज कराए गये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता मोहित भाटी ने फेस-3 थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोप लगाया कि बसी बाउद्दीननगर गांव में प्राधिकरण की जमीन पर सौरभ राणा, नितिन राणा और ‘ब्रिकलैंड डेवलपर्स प्रबंधन’ ने अवैध निर्माण किया है। 

नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक पारसनाथ सोनकर द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में बसई गांव में अशोक कुमार, ओमवीर यादव, विजय नागर और भूपेंद्र गुप्ता पर प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। वहीं एक अन्य मामले मे अवर अभियंता मुकेश कुमार ने गढ़ी चौखंडी गांव में प्रदीप कुमार, रामराज, अजय तिवारी, अवध सिंह, नवीन, विशाल मिश्रा, उदयवीर चौहान, राकेश यादव ने प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि अवर अभियंता विजेंद्र सिंह ने फेस-2 थाने में दो प्राथमिकी दर्ज कराई और इलाहबास गांव और निम्मी विहार में प्राधिकरण की जमीन पर राम अवतार सिंह और दानिश अली पर कब्जा करने का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

संबंधित समाचार