यूपी वारियर्स को इंतजार ... WPL में खेलने पर संशय, प्रतिका की उपलब्धता के लिए COE की मिलेगी स्वीकृति 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। मुख्य कोच अभिषेक नायर ने सोमवार को कहा कि यूपी वारियर्स को आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में भारतीय बल्लेबाज प्रतिका रावल की उपलब्धता के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) की स्वीकृति का इंतजार है। डब्ल्यूपीएल के चौथे सत्र का पहला चरण यहां नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में नौ से 17 जनवरी तक होगा जबकि दूसरा चरण 19 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा। 

प्रतिका को पिछले नवंबर में महिला एकदिवसीय विश्व कप के दौरान टखने में चोट लगी थी और वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाई थीं। भारतीय सलामी बल्लेबाज की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर नायर ने कहा, ‘‘प्रतिका... सच कहूं तो मुझे पक्का नहीं पता लेकिन मुझे लगता है सीओई इस पर फैसला करेगा।’’ 

नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘प्रतिका का टीम में होना हमेशा रोमांचक होता है और मुझे लगता है कि कोई भी टीम तभी अच्छी होती है जब उसमें अलग-अलग तरह के खिलाड़ी हों, ना कि ऐसे खिलाड़ी जो एक ही शैली और ब्रांड का क्रिकेट खेलते हों।’’ 

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग यूपी वारियर्स की कप्तानी करने वाली हैं और नायर ने कहा कि ‘सबसे अच्छी टीमों में सबसे अच्छे कप्तान होते हैं’। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम यह टीम बनाने की कोशिश कर रहे थे तो एक बहुत जरूरी बात यह थी कि हमें सबसे अच्छा कप्तान मिले और कोई ऐसा जो इस समूह की अगुआई कर सके। यह हमारे लिए बहुत आसान और साफ विकल्प था।


ये भी पढ़े :
अयोध्या में सौंदर्यीकरण के बाद बदल गया गिरजा कुंड का लुक, बना आकर्षण का नया केंद्र  

संबंधित समाचार