बाराबंकी में आशा बहू स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित: लंबित भुगतान...शोषण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। आशा बहू स्वास्थ्य समिति इकाई बाराबंकी की मासिक बैठक गांधी भवन में आयोजित की गई। बैठक में आशा व आशा संगिनियों ने स्वास्थ्य विभाग पर आर्थिक और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए और विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी। 

जिला अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि आशा व आशा संगिनियों से आभा आईडी, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, टीबी, टीकाकरण, नसबंदी, परिवार नियोजन सहित कई योजनाओं में प्रतिदिन ड्यूटी ली जा रही है, लेकिन अधिकांश कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। 

बिना पारिश्रमिक के परिवार का भरण-पोषण करना आशाओं के लिए गंभीर समस्या बन गया है। बैठक में बताया गया कि मार्च, अक्टूबर और नवंबर 2025 का भुगतान अब तक लंबित है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर राज्य बजट से मिलने वाला 1500 रुपये प्रति दो माह का भुगतान भी नहीं किया गया है।

इसके अलावा मार्च 2025 का भुगतान भी अब तक आशाओं को नहीं मिला है। आशाओं ने यह भी आरोप लगाया कि प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को होने वाला आशा सम्मेलन अब तक आयोजित नहीं किया गया है। साथ ही सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क संस्थागत प्रसव के नाम पर 3000 रुपये से अधिक की अवैध वसूली की जा रही है, जिस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। 

बैठक में जेएसवाई, इन्सेंटिव मनी, टीबी, टीकाकरण मोबिलाइजेशन, ई-माता बैठक, एएए बैठक, अंतरा, कॉपर-टी, पीपीआईयूसीडी, नसबंदी, एनडीडी, पोलियो, आभा आईडी, आयुष्मान गोल्डन कार्ड सहित सभी लंबित भुगतानों को तत्काल जारी करने की मांग की गई।

ये भी पढ़े :
अयोध्या में सौंदर्यीकरण के बाद बदल गया गिरजा कुंड का लुक, बना आकर्षण का नया केंद्र  

संबंधित समाचार