अंडर-12 खिलाड़ियों को संवारेंगे शहर के दिग्गज क्रिकेटर, दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप का आयोजन
लखनऊ, अमृत विचार: क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में अंडर-12 क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप का आयोजन 19 जनवरी से किया जाएगा। इस कैंप का उद्देश्य उभरती हुई प्रतिभाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाना और उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों के मार्गदर्शन का लाभ देना है।
कैंप में चुने गए खिलाड़ियों को शहर के दिग्गज और अनुभवी क्रिकेटरों से प्रशिक्षण मिलेगा। इनमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पाण्डेय, पूर्व रणजी खिलाड़ी युसूफ अली खान, अक्षदीप नाथ, अभिनव दीक्षित, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विप्रज निगम तथा नमन तिवारी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और खेल की बारीकियों से जुड़ी अहम टिप्स देंगे।
सीएएल के सचिव केएम खान ने बताया कि हाल ही में आयोजित अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद 26 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन इस विशेष कैंप के लिए किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में विराज पाल, हर्ष वर्धन पंत, ध्रुव सिंह पिमोली, फजील अहमद खान, हुजैफा खान, विराट साहनी, देवांश राय, सनम जहूर, रेनित कपूर, रुद्रा यादव, आकाश यादव, सत्य राज सिन्हा, माधव बाजपेयी, कुशाग्र सिंह, विराज सिंह, हर्षित पाण्डेय, अनुराग द्विवेदी सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।
