Bareilly : बीएससी, डीएलएड पास युवती को नहीं मिली नौकरी, ट्रेन से कटकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

नवाबगंज/ बरेली। कई साल तक पढ़ाई करके बीएससी, डीएलएड की पढ़ाई करने के अलावा अन्य परीक्षा देने वाली छात्रा को नौकरी नहीं मिली। जिससे वह टूट गई। छात्रा सोमवार सुबह घर से बरेली में किसी परीक्षा देने की बात कहकर घर से निकली और बिजौरिया स्टेशन के पास पीलीभीत की तरफ से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। छात्रा के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें उसने लिखा है कि आज तक जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ, वह अपनी जिंदगी से तंग आकर जान दे रही है। छात्रा की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

नवाबगंज कस्बे की इस्लामनगर बस्ती निवासी फहमुद्दीन अंसारी की 35 वर्षीय बेटी गुलनाज ने सुबह करीब 7:30 बजे विजौरिया रेलवे स्टेशन के पास गंगापुर उर्फ खामपुर जाने वाले फाटक पर पीलीभीत से बरेली जा रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह घर से बरेली परीक्षा देने की बात कहकर निकली थी। बताया जा रहा है कि गुलनाज बीएससी, डीएलएड कर चुकी थी और सीटीईटी व यूपीटेट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी पास कर चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद उसे नौकरी नहीं मिल सकी। बेरोजगारी और अनिश्चित भविष्य ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।

सूचना पर नवाबगंज पुलिस और पीलीभीत जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत भेजा। देर शाम को छात्रा के शव को कस्बे के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

 

संबंधित समाचार