प्रयागराज माघ मेले में शामिल होंगे सीएम योगी, मकर संक्रांति-मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों की करेगें समीक्षा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जनवरी को प्रयागराज आ सकते हैं। माघ मेले में मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों की हकीकत देखने व समीक्षा करने के लिए यहां आएंगे। मेला प्राधिकरण कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि 4 घंटे से ज्यादा समय तक वह प्रयागराज में रहेंगे। हालांकि अभी इसका कोई प्रोटोकाल जारी नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री यहां गंगा पूजन करेंगे और महावीर मार्ग पर लगे सतुआ बाबा के शिविर में एकादशी के कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी वह शामिल होंगे। बांध स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर में दर्शन करेंगे।इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को प्रयागराज आए थे। यहां उन्होंने माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया था। बोट से संगम नोज गए थे और वहां से फिर बड़े हनुमानजी का दर्शन करने पहुंचे थे।
इसके बाद वह मेला प्राधिकरण सभागार में अफसरों के साथ माघ मेले की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली थी।इसके बाद मीडिया से भी मुखातिब हुए थे। जिसमें उन्होंने माघ मेले की पूरी तैयारियों के बारे में जानकारी भी दी थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस के बेटे के मांगलिक कार्यक्रम में कान्हा श्याम में भी गए थे। अब एक बार फिर वह प्रयागराज आ रहे हैं। दरअसल, महाकुंभ में मौनी अमावस्या की रात संगम नोज पर बड़ा हादसा हो गया था।
इस बार मौनी अमावस्या पर 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है। यही कारण है कि इसके लिए तैयारियों में कोई भी चूक सरकार या प्रशासन नहीं होने देना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी अफसरों के साथ बैठक कर पूरी रूपरेखा समझेंगे और दिशा निर्देश भी देंगे।
गौरतलब है कि तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा का पहला स्नान पर्व बीत चुका है। अब 15 जनवरी को मकर संक्रांति का दूसरा स्नान, 18 जनवरी को मौनी अमावास्या का तीसरा स्नान व 23 जनवरी को बसंत पंचमी का चौथा स्नान है। यह महत्वपूर्ण स्नान पर्व है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम पर पहुंचेंगे।
ये भी पढ़े :
यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार... नि:शुल्क एंबुलेंस-NMMU सेवा के लिए 2 अरब का बजट जारी
