यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भारतीय रेल की पहल, छोटे स्टेशनों पर बिना ठहराव गुजरने वाली ट्रेनों की होगी उद्घोषणा
अयोध्या, अमृत विचार : यात्रियों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी बिना ठहराव गुजरने वाली तेज गति की ट्रेनों के संबंध में पूर्व उद्घोषणा हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ऐसे स्टेशनों पर जहां अनेक ट्रेनें बिना रुके तेज गति से गुजरती हैं, यात्रियों को सतर्क करने हेतु पूर्व-रिकॉर्डेड उद्घोषणाएं प्रसारित की जाएंगी। यह उद्घोषणाएं ट्रेनों के स्टेशन से गुजरने से कुछ समय पूर्व की जाएंगी, जिससे यात्री प्लेटफॉर्म किनारे खड़े होने, पटरियां पार करने अथवा असुरक्षित गतिविधियों से बच सकें।
उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों से अनुरोध किया जाएगा कि वे अपनी सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रैक पार न करें, प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े न हों तथा एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए केवल फुट ओवर ब्रिज का ही उपयोग करें। बताया कि लखनऊ मंडल द्वारा छोटे स्टेशनों पर भी बिना ठहराव तेज गति से गुजरने वाली ट्रेनों के लिए पूर्व उद्घोषणा की व्यवस्था जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।
ये भी पढ़े :
Sankashti Chaturthi 2026: काशी में उमड़ीं श्रद्धालुओं की भीड़, संकष्टी चतुर्थी पर मंदिरों में पहुंच रही महिलाएं
