बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के मामलों में नहीं आ रही कमी, दो और हिंदुओं की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ढाका। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और प्रताड़ना के बीच अल्पसंख्यक समुदाय के दो अन्य लोगों की हत्या कर दी गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के जेशोर जिले के मनिरामपुर में सोमवार शाम राणा प्रताप बैरागी (38)की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। नरसिंगड़ी जिले में सोमवार रात हुई एक अन्य घटना में सरत चक्रबर्ती (40)की नुकीले हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गयी। 

प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के अनुसार, जशोर के मोनीरामपुर उपजिला में बर्फ फैक्ट्री के मालिक राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर हत्या की गयी। वह मनिरामपुर के कोपलिया बाज़ार में अपनी बर्फ की फैक्ट्री चलाने के अलावा 'दैनिक बीडी खबर' के कार्यवाहक संपादक भी थे। स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 5:45 बजे तीन हमलावर एक मोटरसाइकिल पर आए और बैरागी को उनकी फैक्ट्री से बाहर बुलाया। 

वे उन्हें कोपलिया क्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर के पास एक इलाके में ले गए, जहां उनके सिर में करीब से गोली मार दी गयी। बैरागी की मौके पर ही मौत हो गयी। गोलीबारी के बाद बाजार इलाके में दहशत फैल गयी। सूचना मिलते ही मोनिरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतक के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में चार मामले दर्ज थे। 

मोनिरामपुर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी मोहम्मद रज़ीउल्लाह खान ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए जशोर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चला है और जांच जारी है। वीकलीब्लिट्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार, एक अलग घटना में, सोमवार रात नरसिंगड़ी जिले में तेज हथियारों से हमला कर सरत चक्रबर्ती मनी की हत्या कर दी गयी। 

चक्रबर्ती पलाश उपज़िला के चरसिंदूर बाज़ार में किराने की दुकान चलाते थे। जब अज्ञात हमलावरों ने उन्हें अपना निशाना बनाया तो वह दुकान में ही थे। जब उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके परिवार में उनकी पत्नी अंतरा मुखर्जी और उनका 12 वर्षीय बेटा है। वीकलीब्लिट्ज़ के अनुसार, मृतक ने हाल ही में देश में बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताते हुए 19 दिसंबर को फेसबुक पर लिखा था कि उनकी जन्मभूमि "मौत की घाटी बन गयी है।" 

इस घटना के साथ बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा मारे गये हिंदुओं की मौत का आंकड़ा पिछले 18 दिनों में कम से कम छह हो गया है। दोनों मामलों में पुलिस जांच चल रही है। इस बीच, भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ रहे हैं। दोनों देशों ने दिल्ली सहित कई शहरों में वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं। दोनों देशों ने अपनी सुरक्षा चिंताओं को उठाने के लिए एक-दूसरे के उच्चायुक्तों को भी तलब किया है। 

संबंधित समाचार