कैंसर मरीजों को बड़ी राहत: लखनऊ में पहली डिजिटल PET-CT स्कैनरके स्थापना का कार्य शुरू, इलाज होगा तेज और सटीक
लखनऊ, अमृत विचार : चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान में प्रदेश के पहले डिजिटल पेट-सीटी स्कैनर की स्थापना का काम शुरू हो गया। संस्थान के निदेशक प्रो. एमएलबी भट्ट ने मंगलवार को कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी और संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। नई मशीन से कैंसर मरीजों में कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी की प्रतिक्रिया का आकलन अब सटीक और तेज तरीके से किया जा सकेगा।
तकनीकी परीक्षण पूरा होने के बाद इसे शीघ्र ही रोगियों की सेवा में लगाया जाएगा। इस सुविधा से लखनऊ और आसपास के जिलों के मरीजों को जांच के लिए अन्य केंद्रों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, और इलाज में तेजी आएगी। कार्यक्रम में डॉ. आरएस यादव,डॉ. अलका शर्मा, डॉ. नीतू शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजेन्द्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वरुण विजय और न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
