नलों में आ रहा सीवर का पानी, सड़क पर जलभराव... आलमबाग के कई इलाकों के लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : आलमबाग में सीवर लाइनें टूटी होने से गलियों से सड़कों तक जलभराव के साथ ही लीकेज वाटर लाइन के जरिये नलों में भी प्रदूषित बदबूदार पानी आ रहा है। आलमबाग क्षेत्र में अमृत योजना 2 के तहत नई सीवर लाइन का काम अधूरा है। कई इलाकों में सीवर से कनेक्शन नहीं जुड़े हैं। जगह-जगह वाटर लाइन टूटी है।

MUSKAN DIXIT (63)

रामजीलाल वार्ड के रामप्रसाद खेड़ा सहित श्रंगार नगर, नटखेड़ा रोड क्षेत्रों में बुरा हाल है। सड़क पर नालियों और सीवर का पानी बहने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है। रामप्रसाद खेड़ा निवासी पप्पू और राकेश पांडे का कहना है कि सीवर लाइन चोक और कई जगह टूट गई है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बहता है। बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल है। अनीता और रानी कनौजिया ने बताया कि वाटर लाइन भी जगह-जगह टूटी हैं। जिससे घरों में नलों से गंदा पानी आ रहा है। जलकल विभाग के अधिकारी शिकायत करने पर केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं।

MUSKAN DIXIT (64)

सुधारी जाए पेयजल और सीवर लाइन

गोमती नगर में भी जनकल्याण महासमिति ने शहर में क्षतिग्रस्त पेयजल और सीवर लाइन मरम्मत की मांग उठाई है। रक्षामंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया है। पदाधिकारियों ने बताया कि संसदीय क्षेत्र लखनऊ में पेयजल के लिए जिम्मेदार/कार्यदायी संस्थाएं लखनऊ विकास प्राधिकरण, जल संस्थान एवं जल निगम को पेयजल आपूर्ति में मानक के अनुरूप क्लोरीन मिश्रण करने के उपरांत ही जलापूर्ति करे। निर्मित स्टोरेज टैंक की नियमित सफाई, पेयजल की लाइन एवं सीवर लाइनों के लीकेज को तत्काल ठीक कराया जाए।

MUSKAN DIXIT (65)MUSKAN DIXIT (65)

गोमतीनगर एवं पुराने लखनऊ क्षेत्रों में काफी समय पूर्व डाली गई क्षतिग्रस्त क्षतिग्रस्त हो गई हैं। समस्या का संज्ञान लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी और कार्यालय एवं जन संपर्क प्रभारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने मुख्य सचिव और मंडलायुक्त को पत्र लिखा है।

 

संबंधित समाचार