डबलडेकर बस का हुआ लोकार्पण, आज से पर्यटकों को कराएगी ''लखनऊ दर्शन''
गाइड रहेंगे साथ बताएंगे स्थानों का महत्व
लखनऊ, अमृत विचारः इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस से बुधवार से लखनऊ दर्शन शुरू हो गया। पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 1090 चौराहे से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन इस बस से भ्रमण करने वाले पर्यटकों में गजब का उत्साह देखा गया। बस में सवारी के बाद उनके मुंह से निकला, ''वाह लखनऊ''।
बस से पर्यटन स्थलों का सफर करने वाले लखनऊ के अमर ने कहा कि, डबल डेकर बस में घूमना बहुत ही सुखद अनुभव रहा। बस की ऊंचाई इतनी अधिक है कि शहर को दूर तक देखा जा सकता है। यूपी दर्शन पार्क, अंबेडकर पार्क सहित अन्य प्रमुख स्थलों को देखकर बहुत अच्छा लगा। अमेठी के आकाश सिंह ने कहा कि वह गांव से आए हैं। इस बस में सैर करना मेरे लिए बिल्कुल अलग और नया अनुभव है। पहली बार डबल डेकर बस में यात्रा की, ये यात्रा मेरे लिए जीवन की यादगार बन गई है। प्रयागराज के पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि डबल डेकर से दर्शन का भ्रमण कर बहुत खुशी हुई है। जिन जगहों पर पहले जाना संभव नहीं था, अब वहां भी घूमने का मौका मिला। विधानसभा के अंदर भ्रमण का अलग अनुभव है।
ई-टिकट और मौके पर बुकिंग की व्यवस्था, तुलसी के बीज भी दिए जाएंगे
आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-टिकट बुकिंग और फिजिकल बुकिंग की भी व्यवस्था की गई है। टिकट में तुलसी बीज दिया जा रहा है, जिसे यात्री अपने घर में तुलसी की पौध उगाने में कर सकेंगे। गमले में उगा यह तुलसी का पौधा लखनऊ दर्शन की आपकी यात्रा को और यादगार बनाएगा। यह बस इको फ्रेंडली है।
अपने निजी कार्यक्रमों के लिए भी बनाई जा रही योजना
पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह सेवा राजधानी में पर्यटन को नई पहचान देगी। पर्यटकों को प्रदेश विधानसभा भवन में भ्रमण का भी मौका मिलेगा। इसके साथ ही रेजीडेंसी और उत्तर प्रदेश दर्शन पार्क जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी इसी पैकेज में शामिल है। उन्होंने बताया कि इस डबल डेकर बस का उपयोग निजी कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा। फिलहाल इसके संचालन की योजना पर काम चल रहा है। जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
.png)
राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक ले जाने का प्रयास
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ''लखनऊ दर्शन'' बस सेवा को राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक ले जाने का प्रयास रहेगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ की समृद्ध विरासत श्रृंखला की नवीन कड़ी है। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए आगामी दिनों में बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
दो शिफ्ट में, तीन घंटे में होगा भ्रमण
यूपीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि लखनऊ दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस प्रतिदिन दो पालियों सुबह और शाम को संचालित होगी। पूरी यात्रा लगभग 3 घंटे की होगी, जिसमें पर्यटकों को शहर के करीब 12 प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के दौरान तीन स्थानों पर 30 से 40 मिनट का ठहराव रहेगा, ताकि पर्यटक आराम से स्थलों को देख सकें। इसके अलावा यात्रियों को एक बार हल्का नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।
किराया और टिकट व्यवस्था
लखनऊ दर्शन बस सेवा के तहत वयस्कों (12 वर्ष से अधिक आयु) के लिए टिकट 500 रुपये प्रति व्यक्ति, जबकि 5 से 12 वर्ष आयु के बच्चों के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है। टिकट में रेजीडेंसी और उत्तर प्रदेश दर्शन पार्क का प्रवेश शुल्क भी शामिल है। यात्रियों को अलग से किसी स्थल का टिकट नहीं लेना होगा। टिकट ऑनलाइन (यूपीएसटीडीसी.को.इन) और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त किए जा सकते हैं। बस में क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट सत्यापन की सुविधा भी उपलब्ध है।
राजभवन से चलाई जाएगी बस
डबल डेकर बस राजभवन से चलकर जीपीओ, पुराना लखनऊ, बेगम हजरत महल पार्क, ग्लोब पार्क, छतर मंजिल होते हुए रेजीडेंसी परिसर पहुंचेगी, जहां 40 मिनट का ठहराव होगा। इसके बाद बस सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा से होते हुए हजरतगंज लौटेगी। हजरतगंज में विधानसभा भवन का 40 मिनट का विशेष भ्रमण कराया जाएगा। इसके पश्चात बस कैथेड्रल चर्च मार्ग से उत्तर प्रदेश दर्शन पार्क पहुंचेगी, जहां 30 मिनट का समय दिया जाएगा। अंतिम चरण में बस अंबेडकर पार्क और गोमती रिवर फ्रंट होते हुए वापस 1090 चौराहे पर यात्रा समाप्त करेगी।
