खबर का असर : प्रसूताओं को लग रही थी ठंड, सीएमओ की फटकार के बाद लगाए गए खिड़की के शीशे

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार : माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती होने वाली प्रसूताओं और तीमारदारों को टूटी खिड़कियों से आने वाली ठंडी हवा से अब ठिठुरना नहीं पड़ेगी। सीएमओं के निर्देश पर खिड़कियों को दुरुस्त करा दिया गया। साथ ही खराब बोरिंग को भी ठीक कराया जा रहा है। इससे पेयजल की भी समस्या खत्म होगी। अमृत विचार ने सीएचसी की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लिया।

Untitled design (13)

मलिहाबाद और माल सीएचसी की समस्याओं को लेकर अमृत विचार ने पड़ताल की थी। जिसमें सामने आया था कि इस भीषण ठंड में भी मलिहाबाद सीएचसी के वॉर्ड में हीटर/ब्लोअर नहीं लगाए गए हैं। कंबल भी चादर नुमा दी जा रही है। इसके अलावा माल सीएचसी के वॉर्ड की तीन खिड़कियां टूटी होने से ठंडी हवा सीधे वॉर्ड में जा रही थी। माल सीएचसी में बोरिंग खराब होने से कई दिनों से पेयजल की भी समस्या बनी हुई थी। 

Untitled design (14)

प्रसूताओं को शौच के लिए भी बाहर से पानी लाना पड़ता था। खबर प्रकाशित होने के बाद मलिहाबाद सीएचसी के वॉर्ड में हीटर लगाए गए। साथ ही माल सीएचसी में भी मंगलवार को टूटी खिड़कियों में शीशे लगाकर दुरुस्त किया गया। खराब बोरिंग की भी मरम्मत कराई जा रही है। परिसर की साफ-सफाई भी की गई है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल सीएचसी प्रभारियों को सुधार कराने के निर्देश दिए गए। अन्य कमियों पर भी सुधार कराया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार