Bareilly: 113 लोगों से 25 करोड़ की ठगी में कन्हैया गुलाटी समेत 42 पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कन्हैया गुलाटी पर बारादरी थाने में मंगलवार को 113 लोगों की शिकायतों पर बारादरी इंस्पेक्टर ने एक संयुक्त रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें करीब 113 लोगों से 25 करोड़ रुपये की ठगी अलग अलग प्रलोभन देकर की गई है। रिपोर्ट में कन्हैया गुलाटी समेत 42 लोगों को नामजद किया गया है।

कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी और उसकी कंपनी पर 800 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। शहर के ही नहीं कई राज्यों के अलग अलग थानों में कन्हैया गुलाटी पर 35 से अधिक मुकदमे लिखे जा चुके हैं। मुकदमों की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। एडीजी, डीआईजी, एसएसपी और एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के पास कन्हैया गुलाटी द्वारा ठगी की शिकायतों की भरमार थी। 

ऐसे में बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने एक संयुक्त रिपोर्ट वादी के तौर पर अपने ही थाने में दर्ज कराई है। इसमें कन्हैया गुलाटी व उसके परिजनों, गुर्गों और एजेंटों को मिलाकर करीब 42 आरोपी हैं। पीड़ित निवेशकों व शिकायतकर्ताओं की संख्या 113 है।

मुकदमे में इन्हें किया गया नामजद
कन्हैया गुलाटी, नरेश पटेल, सोमपाल पटेल, झाझन लाल मौर्य, जगतपाल मौर्य, राजेश, अमित महेन्द्र, कमल सक्सेना, अरुण रस्तोगी, राधिका गुलाटी, गोपाल गुलाटी, कृष्णा गुलाटी, मधु गुलाटी, प्रमोद परिहार, गुरुदेव पाठक, किमी महाजन, सूर्य प्रकाश, ओमप्रकाश मौर्य, सुरेश चन्द्र कुशवहा, अनूप गुप्ता, संजीव वागबा, वनवारीलाल सिंह, मुकेश राना, ज्योति मिश्रा, प्रवेश मिश्रा, सोनू चन्द्रा, राहुल मौर्य, योगेन्द्र, जितेन्द्र पटेल, नरेश मौर्य, देवेश सिंह, प्रमोद सिंह, छवि भाटिया, मोनिका भाटिया, महेन्द्र सिंह, किमी राना, ओपी मौर्य, आशीष महाजन और अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दिल्ली- बिहार से लेकर अन्य जिलों के हैं पीड़ित
बारादरी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड और बरेली के आसपास के लोग पीड़ित बताए गए हैं। बिहार के सिवान जिले समेत अन्य जिलों के लोग शामिल हैं। इनसे करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। इसके साथ ही बरेली के बारादरी, फतेहगंज पश्चिमी, इज्जतनगर, सुभाषनगर और क्योलड़िया थानों के अलावा रायबरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, दिल्ली तथा उत्तराखंड समेत अन्य जगह के भी पीड़ित शामिल हैं।

 

संबंधित समाचार