राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए चयनित 79 युवाओं से संवाद किया, कहा- उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करें
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में 10 से 12 जनवरी, 2026 तक नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026' में के लिए चयनित उत्तर प्रदेश के 79 युवाओं से संवाद किया।
पटेल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनकी पारंपरिक वेशभूषा की सराहना की। उन्होंने कहा कि साफा/पगड़ी सम्मान, दायित्व और विश्वास का प्रतीक है। जिस उद्देश्य से आप इस राष्ट्रीय मंच पर जा रहे हैं, उसमें सफल होकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करना आप सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी युवा बेहतर प्रदर्शन कर विजयी होकर लौटेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का विश्व स्तर पर प्रचार-प्रसार आज समय की आवश्यकता है। योग, संस्कृति और विरासत के माध्यम से भारत ने वैश्विक पहचान बनाई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इसका बड़ा उदाहरण है। उन्होंने विदेश यात्राओं के अनुभव साझा करते हुए बताया कि अन्य देशों में भी भारतीय योग और संस्कृति को अपनाया जा रहा है। भाषा के महत्व पर जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि नया भारत और नयी दुनिया केवल एक या दो भाषाओं से नहीं चलेगी। हमें बहुभाषी दृष्टिकोण अपनाना होगा। आज विदेशी युवा हिंदी, संस्कृत और पाली जैसी भारतीय भाषाओं के अध्ययन और शोध के लिए भारत आ रहे हैं, यह हमारी सांस्कृतिक शक्ति का प्रमाण है। श्रीमती पटेल ने युवाओं से आपसी संवाद, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करें जिनसे समाज को लाभ हो और देश का नाम ऊँचा हो। उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल कर लौटने वाले युवाओं को पुनः राजभवन आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में युवाओं को नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के उद्देश्य से 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' की शुरुआत की गयी है। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश के युवा इस मंच पर अपनी प्रतिभा से प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।
मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश से कुल 79 युवा इस राष्ट्रीय उत्सव में भाग ले रहे हैं। इनमें कल्चरल एवं इनोवेशन ट्रैक, विकसित भारत चैलेंज ट्रैक, डिजाइन फॉर भारत ट्रैक और हैक फॉर सोशल कॉज ट्रैक के अंतर्गत युवाओं का चयन किया गया है। उत्सव के दौरान युवाओं को प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम में सचिव, युवा कल्याण एवं खेल सुहास एल.वाई. ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर वर्ष 1995 से राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 29वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 08 से 12 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नयी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले रहे हैं।
