लखनऊ में अलाव सिर्फ कागजों पर: वीआईपी इलाकों के अलावा नहीं जल रहे अलाव, ठिठुर रहे जरूरतमंद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

 लखनऊ, अमृत विचार : कड़ाके की ठंड में आम जनता को राहत देने के लिए शुरू किये गए नगर निगम के अलाव ठंडे पड़ गए हैं। गलन भरी ठंड के बाद भी वीआईपी इलाकों के अलावा कहीं भी अलाव जलते नहीं दिख रहे। जबकि गरीब, मजदूर और जरूरतमंद ठंड से ठिठुर रहे हैं। कहने को तो नगर निगम के अभियंता सभी चिन्हित अलाव स्थलों पर अलाव जलवा रहे हैं लेकिन यह कागजों से  ज्यादा धरातल पर नजर नहीं आ रहा। चौराहों से लेकर प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर तक अलाव जलते नहीं दिख रहे। लोग ठंड से बचने के लिए किसी तरह लकड़ी का जुगाड़ करके काम चला रहे हैं।

गीली लकड़ी से बढ़ा रहे वजन, मानक से गिरा रहे कम

कड़ाके की ठंड में जब अलाव जलवाने की ज्यादा आवश्यकता है उसके हिसाब से नगर निगम लकड़ी उपलब्ध नहीं करा रहा है। ठेकेदार इसमें खेल करके गीली लकड़ी डाल तौल में वजन बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा स्थल पर 30 किलो लकड़ी के तय मानक से कम लकड़ी गिराकर ठेकेदार खेल कर रहे हैं। अधिकांश जोन में बनाये गए अलाव स्थलों पर लकड़ी पहुंच ही नहीं रही है।

ये भी पढ़ें :
यूपी में कोल्ड डे... ठंड से राहत मिलने के आसार, इन जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानें आपके जिले का हाल

 

संबंधित समाचार