अंकिता के माता-पिता ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, धामी बोले -पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है राज्य सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिवंगत अंकिता भंडारी के माता-पिता ने बुधवार को मुलाकात की और उसके हत्याकांड की जांच के संबंध में अपनी भावनाओं से उन्हें अवगत कराया। अधिकारियों के मुताबिक, यहां मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात में धामी ने अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी तथा माता सोनी देवी की बातों को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग एवं उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा था कि अंकिता के माता-पिता से बातचीत करने के बाद उनकी इच्छा के अनुसार हत्याकांड की जांच के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

वर्ष 2022 में हुए अंकिता हत्याकांड में 'वीआईपी' को लेकर हाल में हुए कथित खुलासे के बाद पूरे प्रकरण की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग को लेकर प्रदेश में कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं । धामी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा था कि राज्य की जनता ने संवेदनशीलता के साथ इस मुददे पर अपनी भागीदारी की है और अपना मत दिया है ।

लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अंकिता के माता-पिता और उनका परिवार हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं राज्य के मुख्य सेवक के रूप में उनके (अंकिता के) माता-पिता से बात करूंगा। उनसे बात करने और कानूनी रूप से सभी चीजों का अध्ययन करने के बाद वे जो भी अपनी बेटी के न्याय के लिए चाहते होंगे, हम उसे आगे बढ़ाएंगे ।

ये भी पढ़ें :
नैनीताल के मैदानी इलाकों में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

संबंधित समाचार